आज सुबह ही एक मिस कॉल आया...पिछले कई दिनों से इन मिस कॉल से परेशान हूँ.....वैसे मैंने पेपर में कुछ दिनों पहले ही पढ़ा था कि एक सर्वे के अनुसार भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ लोग एक-दूसरे को मिस कॉल देते हैं....अन्य किसी भी देश में लोग मिस कॉल नही करते......वैसे मैंने कई लोगों से सुना है कि कई दोस्तों की भी मिस कॉल की भाषा होती है...जिससे वे आपस में हाँ-न आसानी से समझ लेते हैं...बिना पैसे लगाये...शायद ये अच्छा भी हो...यहाँ तक तो बात फ़िर भी ठीक है,लेकिन कई बार लोग अपना पैसा बिल्कुल भी खर्च नही करना चाहते और हर वक्त मिस कॉल ही करते हैं....यहाँ एक चुटकुला याद आ रहा है..."एक कंजूस के घर आग लग गई.....और उसने अपना पैसा बचाने के लिए फायर ब्रिगेड वालों को भी मिस कॉल किया...लोगों के पूछने पर उसने कहा कि जब फायर ब्रिगेड वाले कॉल करेंगे तो उन्हें आग के बारे में भी बता दूँगा..."
जो भी हो भारत मिस कॉल के मामले में दुनिया में सबसे आगे होगा...सोचा ना था....
Har koi is MISS se trast hai.
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
दिलचस्प और ज्ञाववर्धक पोस्ट के लिए बधाई!
ReplyDeletebharat wale miss to karte hain
ReplyDeletejee haan bhaarta wale hi miss karte hain :)
venus kesari
ha ha ha :)
ReplyDeleteye bhi khoob rahi